Playstore Se App Install Nahi Ho Raha Hai - यह सेटिंग्स करें

Playstore Se App Install Nahi Ho Raha Hai
Playstore Se App Install Nahi Ho Raha Hai

हेलो दोस्तो आज के इस लेख में आप सभी को बताएंगे प्ले स्टोर से एप डाउनलोड नहीं हो रहा है इस प्रॉब्लम को कैसे ठीक करें। अगर आपके मोबाइल में भी यह प्रॉब्लम आ रहा है Playstore Se Koi Bhi Application Download Nahi Ho Raha Hai तो इसके लिए मैं आपको सिर्फ दो सेटिंग्स बताऊंगा जिसके बाद आपके मोबाइल में Playstore Pending Problem Solve हो जाएगा और प्ले स्टोर से एप्लिकेशन इंस्टॉल नहीं हो रहा है यह भी Problem Solved हो जायेगा।

Playstore Se Kuch Bhi Download Na Ho To kya Kare

अगर आपके मोबाइल में गूगल प्ले स्टोर से कोई भी एप्स इंस्टॉल नहीं हो रहा है तो इस situation में आप मोबाइल कंपनी के स्टोर एप्प से Application Install कर सकते हैं। जैसे कि मेरा फोन है सैमसंग कंपनी का तो मेरे मोबाइल में एक एप्लीकेशन है Samsung Galaxy Store यहां से हम प्ले स्टोर कि तरह कोई भी एप्लीकेशन डाउनलोड करके अपने मोबाइल में यूज कर सकते हैं। हर मोबाइल मे by default कम्पनी का एक Store App पहले से डाउनलोड रहता है।

इसके अलावा अगर आपको किसी भी एप्लीकेशन की जरूरत पड़ती है लेकिन आपके मोबाइल में प्ले स्टोर से एप्लिकेशन इंस्टॉल नहीं हो रहा है तो आप क्रोम ब्राउज़र से भी कोई भी एप्लीकेशन डाउनलोड करके यूज कर सकते हैं।

Google Playstore Se App Download Nahi Ho Raha Hai - यह दो सेटिंग्स करें

दोस्तों प्ले स्टोर से एप डाउनलोड नहीं हो रहा है Playstore Pending Problem आ रहा है तो इस कंडीशन में आपको अपने मोबाइल में दो सेटिंग करना है जिसके बारे में नीचे डिटेल्स मे बताया गया है।

Auto Update Apps बंद करें

प्ले स्टोर में बाय डिफ़ॉल्ट ऐसा सेटिंग रहता है जिससे हम जितने भी एप्लीकेशन पहले से अपने मोबाइल में इंस्टॉल किए हैं, वह आटोमेटिक अपडेट होते रहते हैं जिसके वजह से हम कोई भी नया एप्लीकेशन प्ले स्टोर से इंस्टॉल नहीं कर पाते हैं। इसलिए Pending का प्रॉब्लम आता है तो इसके लिए आपको प्ले स्टोर में Auto Updates Apps को बंद कर देना है।

How To Stop Auto Updates in Play Store

स्टेप-1.  सबसे पहले अपने मोबाइल में प्ले स्टोर एप्लीकेशन ओपन कीजिए।

स्टेप-2.  फिर टॉप राइट साइड में आपके ईमेल आईडी का प्रोफाइल पिक्चर शो होगा इस पर क्लिक करें।

स्टेप-3.  अब एक Settings का ऑप्शन मिलेगा इस पर क्लिक करें।

स्टेप-4.  फिर Network Preferences का ऑप्शन मिलेगा इस पर क्लिक करें।

स्टेप-5. उसके बाद Auto-Updates Apps का ऑप्शन मिलेगा इस पर क्लिक करें।

स्टेप-6. अब यहां पर आपको तीन ऑप्शन मिलेगे पहला है Over Any Network दुसरा है Over Wi-fi Only और तीसरा है Don't Auto Uadate Apps यहां पर आपको कुछ नही करना है सिर्फ Don't auto update apps को सेलेक्ट करके बैक आना है।

Playstore एप्प का Clear Data और Clear Cache करें

जिस भी मोबाइल में प्ले स्टोर से कोई भी एप्स डाउनलोड नहीं हो रहा है उस मोबाइल के सेटिंग में जाकर प्ले स्टोर एप्लीकेशन का Clear Data और क्लियर कैचे कर देना है।

Playstore App Ka Clear Data Kaise Kare

Step-1  सबसे पहले अपने मोबाइल मे Settings ऐप्लिकेशन ओपेन करें।

Step-2  उसके बाद Scroll Down करने पर एक ऑप्शन मिलेगा Apps या App Manager इसपर क्लिक करें।

Step-3  अब यहां पर आपके मोबाइल मे जितने भी एप्लिकेशन रहेंगे सभी यहां पर शो हो जायेगा। यहां पर आपको Google Playstore Application को ढूंढ कर ओपन करना है।

 Step-4  प्ले स्टोर एप्लीकेशन ओपन करने के बाद Storage के ऑप्शन पर Click करें।

 Step-5  अब यहां पर Bottom मे Clear Chache और Clear Data का ऑप्शन मिलेगा इसपर क्लिक कर देना है। उसके बाद Playstore एप्प का क्लियर कैचे और क्लियर डाटा हो जायेगा।

PlayStore App Ka Clear Data Karne Se Kya Hota Hai 

प्ले स्टोर एप का क्लियर डाटा करने से सिर्फ इस एप्लीकेशन का सेटिंग रिसेट हो जाता है। वैसे हम लोग प्ले स्टोर एप्लीकेशन पर कोई खास Setting नहीं करते हैं तो आप बेझिझक होकर प्ले स्टोर एप्लीकेशन का क्लियर डाटा कर सकते हैं और क्लियर डाटा करने से आपके मोबाइल में पहले से installed कोई भी एप्लीकेशन डिलीट नहीं होता है तो आपको बेझिझक होकर प्ले स्टोर एप्लीकेशन का Clear Chache और Clear Data कर देना है।

Conclusion:- 

इस आर्टिकल मे हमने आपको बताया अगर आपके मोबाइल मे Playstore से कोई भी एप्लीकेशन Install नही हो रहा है तो इस Problem को कैसे Solve करेंगे। इसके लिए मैंने दो सेटिंग्स बताया है जिसे अपने मोबाइल मे करना है उसके बाद Playstore Se Application Install होने लगेगा।

Post a Comment

5 Comments

  1. Agar ye clear data karne par sara instead chla gya to phone se?

    ReplyDelete
    Replies
    1. Play Store के सभी Data Clear करने से आपके फ़ोन में किसी भी App के साथ किसी भी तरह की Problem नहीं होगी लेकिंन अगर आपको फिर भी Play Store से App डाउनलोड करने में Problem आये तो Play Store Download & Update करें

      Delete